IPL Full Form In Hindi | जानिए क्या है IPL, पूरी जानकारी

IPL Full Form in Hindi, IPL Ka Pura Naam Kya Hai, IPL क्या है, IPL Ka Full Form Kya Hai, IPL का Full Form क्या है,  IPL meaning, IPL क्या क्या कार्य होता है।आज इन सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में दिया जाएगा। 

नमस्कार दोस्तों आज आप लोग जानेंगे कि IPL FULL FORM IN HINDI क्या होता है। अगर आप लोग को नहीं पता है तो मैं आज आप लोग को बताऊगा की IPL FULL FORM के बारे में क्यों कि अगर कोई आप से पूछे तो आप नही बता पाते हैं लेकिन आज आपको में बताऊगा की ipl ka full form

Table of Contents

IPL FULL FORM IN HINDI

I = Indian

P = Premier 

L = League

(Indian Premier League)

IPL का पूरा नाम क्या है ?

IPL का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है अगर अब कोई भी आप से पूछें गया तो अब आप लोग उसे बता देंगे । भारत मे IPL 20-20 के नाम से भी प्रसिद्ध है। IPL का स्थपना 2007 में भारत (BCCI) के सदस्य ललित मोदी ने क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा स्थापित किया था, IPL मैच हर साल अप्रैल और मई के महीने में प्रीतियगीता होता है, इस मैच को भारत में ही एक दुसरे टीम से खेला जाता हैं, IPL मैच में पूरी दुनिया के खिलाड़ी भाग ले सकते है, IPL FULL FORM IN HINDI

IPL का स्थापना

IPL का स्थापना 2007 में एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान धन कराया गया था। IPL में शामिल होने से खिलाड़ियों को रोकने के लिए, BCCI ने घरेलू टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि में वृद्धि कर दी और IPL, जो BORD द्वारा एक बाली  लीग माना जाता था शामिल होने के खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। इसके बाद 2008 में ललित मोदी ने (BCCI) को टी 20 के जैसा ही एक मैच बनाने को कहा। इसके बाद BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू करने की घोषणा कर दी। IPL FULL FORM IN HINDI

IPL पुरस्कार राशि

IPL 2015 सत्र में मुताबिक कुल पुरस्कार की राशि पेशकस की गई थी। 40 करोड़ रुपये विजेता टीम को दिए गए थे, और उप विजेता को 15 करोड रुपये दिया गए थे,चौथे स्थान पर टीम में भी 8 करोड़ जीतने के साथ हैं। दूसरों टीम के किसी भी पुरस्कार राशि से सम्मानित नहीं सकते हैं। पुरस्कार राशि के आधे खिलाड़ियों के बीच वितरित किया जाना चाहिए।

IPL टेलीविजन

17 जनवरी 2008 को ये घोषणा किया गया कि भारत की सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन(सेट मैक्स) जे मिल कर ये कहा गया कि सिंगापुर स्थित वर्ल्ड स्पोर्ट ग्रुप इंडियन प्रीमियर लीग की घोषणा किया गया। सोनी टेलीविजन से ये 1,026 बिलियन की लागत से दस साल की अवधि है। सहयोग किया। पुरस्कार राशि के रूप में 9% और 75% 2012, जिसके बाद IPL उपभोक्ताओं  के बीच जाने और इसके शेयरों की सूची होगी जब तक 2008 से फ्रेंचाइजी को वितरित किया गया। IPL FULL FORM IN HINDI

IPL विजेता और उपविजेता

टीमविजेताउपविजेताविजेता सनउपविजेता सन
मुबई इंडियस412013,2015,
2017,2019
2010
चेनई सुपर किंग352010,2011,
2018
2008,2012,
2013,2015,
2019
कोलकाता नाईट राइड्स202012,2014
सनराइजर्स हैदराबाद1120162018
राजस्थान रॉयल्स102008
डेक्कन चाजर्स102009
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर032009,2011,
2016
किंग्स इलेवन पंजाब012014
राइजिंग पुणे सुपरजायंट012017

IPL Ka Niyam

IPL के लिए, प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी शामिल होते है। इनमें दुनिया भर के टॉप अंतरराष्ट्रीय टीमों के विदेशी खिलाड़ी एक सीमा तक भाग लेते हैं। आमतौर पर, IPL के लिए सर्वश्रेष्ठ रैंक वाले खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अच्छी बोली लगाई जाती है। दो महीने तक खेले जाने वाले IPL में, प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करती है।

आईपीएल मैच कितने ओवर का होता है?

आईपीएल मैच 2008 से 20-20 ओभर का खेला जाता है जो कि हर टीम को 20-20 ओभर  खेलने के लिए दिया जाता है

अब तक का IPL में सब से ज्यादा 6 किस खिलाडी ने मारा है?

Chris Gayle. ने अब तक करीब 112 matches खेले हुए हैं जिसमें उन्होंने करीब 309 sixes score किये हैं. जो की IPL का अब तक का highest sixes का record प्राप्त है।

IPL संपूर्ण जानकारी हिन्दी मे

नमस्ते दोस्तो आज हम जानेंगे IPL का इतिहास और IPL FULL FORM IN HINDI सफलता के बारे में पूरी जानकारी हिन्दी में। 

IPL FULL FORM IN HINDI मतलब मनोरंजन और मस्ती से भरा खेल IPL शुरुआत से ही लोगों का पसंदीदा खेल रहा है आईपीएल हर साल अप्रैल मई माह में आयोजित किया जाता है ।दरअसल सबसे 2007 ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने ICL यानी कि इंडियन क्रिकेट लीग के नाम से एक T20 लीग की शुरुआत की लेकिन BCCI इसकी शुरुआत से नाखुश थी ।इसलिए उन्होंने अपनी खुद की लीक को शुरू करने का निर्णय लिया और वर्ष 2007 में ही उन्होंने यह घोषणा कर दी थी की फ्रेंचाइजी पर आधारित T20 क्रिकेट लीग शुरू करने जा रहे हैं ।

जिसका IPL FULL FORM IN HINDI इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian pre Lieague)IPL रखा गया यह लीग इंग्लैंड की प्रीमियर लीग और यूएस की द बास्केटबॉल एसोसिएशन से काफी हद तक मिलती-जुलती है ,24 जनवरी 2008 को टीम की बोली लगानी शुरू हुई जहां पर अलग-अलग Frenchise  के द्वारा शहरो की टीमों पर बोली लगाई गई ।

बेंगलुरु ,चेन्नई ,दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर,कोलकाता ,मोहाली ,और मुंबई की टीमों को खरीदा गया ।अब टीमों की खरीद जाने के बाद खिलाड़ियों की बोली लगाई गई और हर टीम ने अपनी पसंद के खिलाड़ियों को चुना यह सब पूरा होने के बाद मैच की तैयारी की गई।ज्यादा दर्शक जुटाने वाली यह छठी सबसे बड़ी लीग है

इसकी शुरुआत 2008 में हुई थी जब की शुरुआत हुई थी तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह भी इतना लोकप्रिय हो जाएगा 18 अप्रैल 2008 में को पहला सीजन का आरंभ किया गाय। इसी के साथ IPL क्रिकेट जगत में एक नई शुरुआत की यह पहला सीजन बहुत ही सफल रहा IPL के पहले को कुल 3422000 लोगों ने स्टेडियम में जा कर देखा। IPL FULL FORM IN HINDI

IPL  पहला सीज़न 2008

1)फाइनल मैच       

CHENNAI SUPER KINGS   (163 रन/5विकेट)

VS

RAJASTHAN  ROYAL (164रन/7विकेट)

2)स्थान

 DY Patil stadium ,Navi Mumbai

3) रविवार 1 जुन 2008

4)जीतने वाली टीम Rajstan Royals 3 विकेट से।

IPL का पहला फाइनल मैचChennai super kings और Rajasthan royals के बीच में हुआ था।

यह मैच 1 जुन 2008 रविवार को DY Patil stadium nayI Mumbai मैं आयोजित किया गया। इस मैच मे Rajasthan royals ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी।

IPL के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के SHAUN MARSH  सबसे ज्यादा 616 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने।

और पाकिस्तान के खिलाड़ी SOHIL TANVIR सबसे ज्यादा 22 विकेट लेकिन वाले बल्लेबाज रहे।

IPL का दुसरा सीज़न 2009

1)फाइनल मैच

ROYAL CHALLANGERS BANGALORE(137/9)

VS

DECCAN CHARGERS(146/6)

2)स्थान

New Wanderers Stadium Johanvesburg

3) रविवार  24 मई 2009 में खेला गया।

4)जीतने वाली टीम DECCAN CHARGERS ने 6 रन से जीता।

IPL का दूसरा सीजन 2009 साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया।दूसरे सीज़न का फाइनल मैच  DECCAN CHARGERS और Royal CHALENGER BANGlORE के बीच में New Wanderers Stadium मे खेला गया था जिसमे DECCAN CHARGERS को 6 रन से जीत हासिल हुई थी। 

IPL के दूसरे सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज Mathew Hayden बने जिन्होंने 572 रन बनाए थे और R.P. Sing ने सबसे ज्यादा 23 विकेट  लिए थे। और इसके साथ ही आईपीएल की लोकप्रियता और भी बढ़ गई इसकी सफलता का प्रमाण इस बात से मिलता है कि केवल भारत में इस टूर्नामेंट को 200 मिलियन  लोगों ने टीवी पर देखा । IPL FULL FORM IN HINDI

IPL का तीसरा सीज़न 2010

1)फाइनल मैच 

CHENNAI SUPER KINGS (168/5)

VS

MUMBAI INDIANS (146/9)

2)स्थान

DY Patil Stadium Navi Mumbai.

3) रविवार 25 अप्रैल 2010 को खेला ।

4) जीतने वाली टीम CHENNAI SUPER KINGS ने 22 रन से जीता।

IPL का तीसरा सीजन भारत में खेला गया इस सीजन का फाइनल मैच CHENNAI SUPER KINGS और MUMBAI  INDIANS के बीच 25 April sunday वर्ष 2010 को DY Patil Stadium Navi Mumbai मे हुआ था। जिसमे CHENNAI SUPER KINGS ने MUMBAI INDIANS से 22 रन से जीता इसके कैप्टन M.S. dhoni और MUMBAI INDIANS के कैप्टन सचिन तेंदुलकर

और साथ ही आईपीएल का तीसरा मैच YouTube पर लाइव प्रसारित करने वाला पहला क्रिकेट टूर्नामेंट बना।इसके आखिरी के चार मैच को थिएटर में भी दिखाया गया था IPL FULL FORM IN HINDI

आईपीएल के चौथे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने  618 रन बनाए थे।

और प्रज्ञान ओझा ने सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए थे।

IPL का चौथा सीज़न 2011

1) फाइनल मैच

CHENNAI SUPER KINGS (205/5)

VS

ROYAL CHALLENGERS (147/8)

2) स्थान

 M.A. Chidambaram Stadium Chennai

3) शनिवार 28 मई 2011 मे हुआ यह।

4)जीतने वाली टीम CHENNAI SUPER KINGS ने 58 रनो से दूसरी बार जीता।

IPL के चौथा सीजन में दो और नई टीमों PUNE WARRIORS INDIA और KOCHI TUSKERS KERALA को शामिल किया ।इस सीज़न का फाइनल मैच CHENNAI SUPER KINGS और ROYAL CHELENGERS के बीच 28 मई वर्ष 2011 को M.A.Chidambaram Stadium Chennai मे आयोजित किया गया ।जिसमें CHENNAI SUPER KINGS ने 58 रन से  दूसरी बार एक बड़ी विजय प्राप्त की थी ।सबसे ज्यादा रन CHRIS GAYLE 608 रन बनाए थे और सबसे ज्यादा विकेट LASHITH MALINGA ने 28 विकेट लिए थे। IPL FULL FORM IN HINDI

IPL का पांचवा सीज़न 2012

1) फाइनल मैच

KOLKATA KNIGHT RIDHERS (192/5)

VS

CHENNAI SUPER KINGS (190/3)

2)स्थान

Chnidambaram Statium Chennai.

3) रविवार 27 मई 2012 में खेला गया।

4)जीतने वाली टीम CHENNAI SUPER KINGS ने 5 विकेट से जीता।

IPL के पांचवे सीज़न में KOCHI TUSKERS टीम  को हटा दिया गया।अब टीमों की संख्या 10 से घटकर 9 रह गई थी।

इसका फाइनल मैच KOLKATA KNIGHT RIDHERS और CHENNAI SUPER KINGS के बीच मे 27 मई वर्ष 2012 को Chidambaram Stadium Chennai मे खेला गया ।जिसमे KOLKATA KNIGHT RIDHERS ने 5 विकेट से पहली बार   ट्रॉफी अपने नाम की थी।

IPL का छटा सीज़न 2013

1) फाइनल मैच

CHENNAI SUPER KINGS ( 125/9)

VS

MUMBAI INDIANS (148/9)

2) स्थान

Eden gardens ,Kolkata.

3) रविवार 26 मई 2013 को खेला गया।

4) जीतने वाली टीम MUMBAI INDIANS 23 रनो से।

IPL का छटा सीजन 2013 मे  आयोजित किया गया इस साल DECCAN CHARGERS को टर्निमेट का सामना करना पड़ा इसकी जगह पर SUNRISERS HEDRABAD को शामिल किया गया। इस टुनामेंट का फाइनल मैच CHENNAI SUPER KINGS और MUMBAI INDIANS के बीच EDEN GARDENS KOLKATA मे 26 मई वर्ष 2013 में खेला गया।और इस बार MUMBAI INDIANS ने 23 रन से सफलता प्राप्त की वर्ष 2013 IPL मे MICHAEL HUSSEY ने सबसे ज्यादा रन 733 रन बनाए तथा DWAYNE BRAVO सबसे ज्यादा 33 विकेट लेने वाले बल्लेबाज बने।

IPL का सातवा सीज़न 2014

1)फाइनल मैच

KNINGS XI PUNJAB (199/4)

VS

KOLKATA KNIGHT RIDHERS (200/7)

2)स्थान

M. Chinnaswami Stadium Bangaluru

3) रविवार 1 जुन 2014 को खेला गया।

4)जीतने वाली टीम KOLKATA KNIGHT RIDHERS ने 3 विकेट से जीता।

इस सीरीज का सातवा सीज़न 2014 में आयोजित किया।

PUNE WARRIORS को टार्निमेंट होने के बाद अब टीमों की संख्या 8 रह गई थी। इस सीज़न के कुछ मैच चुनाव के कारण UNITED AREA  EMIRATES मे खेले गए थे । IPL के सातवे सीजन का अंतिम मैच KNIGS XI PUNJAB और KOLKATA KNIGHT RIDHERS के बीच M. Chinnaswami Stadium Bangaluru मे 1 जुन वर्ष 2014 को खेला गया जिसमें 3 विकेट से KOLKATA KNIGHT RIDHERS ने जीत हासिल की।

सबसे ज्यादा रन   बनाने वाले खिलाड़ी ROBIN UTHAPPA 660 रन तथा सबसे ज्यादा विकेट MOHIT SHARMA ने 23 विकेट लिए थे।

IPL का आठवा सीजन 2015

1) फाइनल मैच

MUMBAI INDIANS (202/5)

VS

SUNRISERS HEDRABAD ( 261/8)

2)स्थान

Eden gardens Kolkata.

3) रविवार 24 मई 2015 को खेला।

4) जीतने वाली टीम  MUMBAI INDIANS ने 41 रन से जीता।

IPL का आठवां सीजन वर्ष 2015 में आयोजित किया गया ।

इसका अंतिम मैच MUMBAI INDIANS और CHENNAI SUPER KINGS के मध्य 24 मई वर्ष 2015 को EDEN GARDEN  KOLKATA मे खेला गया । जिसमें MUMBAI INDIANS की 41 रन से दूसरी बार विजय हुई । IPL 2015 मे सबसे ज्यादा रन  DAVID WARNER ने 562 रन तथा सबसे ज्यादा विकेट BWAYNE BRAVO ने 26 विकेट लिए।

IPL का नवा सीज़न 2016

1) फाइनल मैच

ROYAL CHALLENGERS BANGALORE (200/7)

VS

SUNRISERS HEDRABAD (208/7)

2) स्थान

M. Chinnaswami Stadium Bangaluru.

3) रविवार 29 मई 2016 में खेला।

4) जीतने वाली टीम SUNRISERS  HYDRABAD ने 8 रन से जीता।

IPL के इस सीज़न में CHENNAI SUPER KINGS और RAJASTAN ROYALS पर दो साल का बैन लगने के कारण दो नई टीमों GUJRAT  LIONS तथा RISING PUNE SUPERGIANT को IPL जैसे रोमांचक खेल में सम्मलित होने का अवसर मिला।इसका आखिरी मैच ROYAl CHALLENGER BANGALORE और SUNRISERS HYDERABAD के बीच रविवार 29 मई 2016 को  M. Chinnaswami Stadium Bangaluru मे आयोजित हुआ। जिसमें SUNRISER HEDRABAD ने 8 रनो से सफलता हासिल की और IPL की ट्राफी अपने नाम की थी।

इस सीज़न में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 973 रन बनाए तथा  BHUVNESHWAR KUMAR ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए ।

IPL का दसवां सीजन 2017

1)फाइनल मैच

RISING PUNE SUPERGIANT (128/5)

VS

MUMBAI INDIANS (129/8)

2)स्थान

Rajiv Gandhi INTL Cricket Stadium ,Hedrabad.

3) रविवार 21 मई 2017 में खेला गया।

4) जीतने वाली टीम MUMBAI INDIANS 1 रन से जीता।

IPL 2017 मे MUMBAI INDIANS तीसरी बार जीतने वाली पहली टीम बनी थी। इस पहले MUMBAI INDIANS वर्ष 2013 और 2015 में IPL की ट्राफी अपने नाम की थी।

इस सीजन का फाइनल मैच RISINER PUNE SUPERGIANTऔर MUMBAI INDIANS के बीच Rajiv Gandhi INTL Cricket Stadium, Hedrabad मे  रविवार 21 मई 2017 को खेला गया। जिसमे MUMBAI INDIANS की केवल एक रन से सफलता की सीढ़ी प्राप्त की थी । इस सीजन में DAVID WARNER ने सबसे ज्यादा 641 रन बनाए तथा BHUVNESHVAR KUMAR ने दूसरी बार सबसे ज्यादा 26 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।अभी तक के IPL सीजन मतलब 2008 से लेकर 2017 तक के रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी SURESH RAINA (4540 Run) और सबसे ज्यादा विकेट lATISH  MALINGA 154 विकेट लेने का खिताब अपने नाम किया था।

IPL का 11 वा सीजन 2018

1) फाइनल मैच

CHENNAI SUPER KINGS (181/2)

VS

SUNRISERS HYDERABAD (178/6)

2) स्थान

Wankhede stadium Mumbai.

3) रविवार 27 मई 2018 में खेला गाय।

4) जीतने वाली टीम CHENNAI SUPER KINGS 8 विकेट से जीती।

इस बार CHHENAI SUPER KINGS दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही थी साथ ही उसने सफलता भी हासिल की  इसका फाइनल मैच SUNRISERS HEDRABAD के साथ 27 मई 2018 को wankhedhe Stadium Mumbai मे खेला गया। जिसमें CHNNAI SUPER KINGS ने 8 विकेट के साथ एक बार फिर शानदार जीत की थी।

IPL का 12 वा सीज़न 2019

1) फाइनल मैच

MUMBAi INDIANS  (149/8)

VS

CHENNAI SUPER KINGS (148/7)

2)स्थान

Rajiv Gandhi INTL Cricket Stadium,Hedrabad.

3) रविवार 12 मई 2019 को खेला ।

4)जीतने वाले टीम MUMBAI INDIANS ने 1 रन से जीता।

IPL का फाइनल मैच MUMBAI INDIANS और CHENNAI SUPER KINGS के बीच 12 मई रविवार को वर्ष 2019 को Rajiv Gandhi INTL Cricket Stadium, Hedrabad मे खेला गया जिसमें MUMBAI INDIANS ने 1 रन से जीत हासिल की

IPL का 13 वा सीज़न 2020

1)फाइनल मैच

DHELHI CAPITAL

VS

MUMBAI  INDIANS

2)स्थान

Dubai International Cricket Stadium,DUbai

3) मंगलवार 10 नवंबर 2020 में खेला।

4)विजेता टीम  MUMBAI INDIANS थी।

IPL का आखिरी सीजन वर्ष 2020 में  Dubai International Stadium, Dubai मे Tuesday 10 Novmber  2020 को इस सीजन का फाइनल मैच में DELHI CAPITAL और MUMBAI INDIANS के बीच हुआ।DELHI CAPITAL मंजिल के बहुत करीब थी पर उसे सफलाता प्राप्त नहीं हुई  और MUMBAI INDIANS ने IPL की ट्रॉफी 5 वी बार 5 विकेट से अपने नाम की थी।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा फाइनल में सम्मिलित और विजय प्राप्त करने वाली टीम

CHENNAI SUPER KINGS

फाइनल मैच     8 मैच

विजेता            3 मैच

MUMBAI INDIANS

फाइनल        6 मैच

विजेता         5 मैच

तो दोस्तो में आशा करता हूं की आप को IPL से संबधित सभी प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे।अब 2021 मे देखते है कोन सी टीम बाजी मारती है और IPL की ट्रॉफी अपने नाम करती है।

आईपीएल के सभी टीमों के मालिक 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि बीसीसीआई हर साल एक टूर्नामेंट करवाती है जिस टूर्नामेंट का नाम आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग ) है। 

आप जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग में 8 टीमें हिस्सा लेती हैं। हम आपको बता दें कि इस आठ टीमों के अलग-अलग मालिक है। जो बीसीसीआई को भारी रकम देखकर अपनी टीम को आईपीएल में खिलाते हैं और एक तरह का व्यवसाय करते हैं जिस से उनको काफी फायदा भी होता है। 

तो चलिए सभी टीमों के मालिक के बारे में अच्छे से जानते हैं। 

चेन्नई सुपर किंग्स ( csk )

हम आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार आईपीएल का खिताब जीत चुके हैं और तीनों बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही खिताब जीते हैं क्योंकि जब से सीएसके टीम बनी है तब से सीएसके टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही करते आए हैं। 

सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन है जो कि एक व्यवसायी है। एन श्रीनिवासन आईपीएल की टीम सीएसके के साथ-साथ इंडिया सीमेंट लिमिटेड के भी मालिक है। दोस्तों हम आपको बता दें कि एन श्रीनिवासन इससे पहले आईसीसी और बीसीसीआई की प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं। ये शुरू से ही चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक है। 

दिल्ली कैपिटल 

दोस्तों अब बारी आती है दिल्ली कैपिटल्स की टीम की। जो अभी तक एक भी बार आईपीएल की खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन पिछले कुछ सालों से वह बहुत ही बढ़िया प्रदर्शन कर रही है और ऐसा लग रहा है कि वह आने वाले सीजन में फाइनल जीत सकती है। 

हम आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स कि ownership दो कंपनियों के पास है। Jsw group और Gmr group. हम आपको बता दे कि शुरू में जान delhi capitals कि टीम का नाम delhi daredevils हुआ करता था। तब इस टीम को सिर्फ Gmr group ही चलती है। लेकिन 2018 मे jsw group ने 550 करोड़ कि भारी रकम को चुका कर इस टीम कि 50 % कि ownership अपने नाम कर ली। 

पंजाब किंग्स 

दोस्तों ज्यादातर आदमी है सोचते हैं कि पंजाब किंग्स की अकेले मालकिन से प्रीति जिंटा है। लेकिन जो ऐसा सोचता है वह गलत सोचता है पंजाब किंग्स की कोई एक मालिक नहीं बल्कि चार मालिक है। 

इस टीम के सबसे पहले मालिक मशहूर कंपनी भारतीय डाबर के मालिक मोहित वर्मा है जो इस टीम के 46% हिस्से की मालिक है। उसके बाद इस टीम के दूसरे सबसे बड़े मालिक है ब्रिटेन के मशहूर इंडियन बिजनेसमैन ness wadia जो कि इस टीम के 23% हिस्से के मालिक हैं। 

इस टीम के तीसरे सबसे बड़ी मालकिन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा है। प्रीति जिंटा भी इस टीम  की 23% हिस्से की मालकिन है। इस टीम के चौथे मालिक है apeejay surrendra group के chairman karan Paul जो इस टीम के बचे 8% हिस्से के मालिक है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स 

दोस्तो हम आपको बता दे की कोलकाता नाइट राइडर्स कि टीम कि ownership एक नहीं बल्कि दो भारतीय कंपनियों के पास है। KKR team का पहला owner Bollywood के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान कि कंपनी RED chillies entertainment है। जो कि इस टीम कि 55% हिस्से कि मालिक है। 

इस टीम का दूसरा ownership Mehta group of companies के पास है। जो इस टीम कि 45% हिस्से के owner हैं। 

मुंबई इंडियंस 

मुंबई इंडियंस टीम की ownership 2008 से ही मुकेश अंबानी कि कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पास है। ये कंपनी इस टीम कि 100% कि मालिक है। इस टीम के बाकी सारे काम मुकेश अंबानी कि पत्नी नीता अंबानी और बेटे आकाश अंबानी देखते है। 

राजस्थान रॉयल्स 

दोस्तों राजस्थान रॉयल्स की टीम की 5 मालिक है। इस टीम की पहली मालकिन और सबसे बड़ी मालकिन amisha hathiramanI है। जो इस टीम कि लगभग 44.2% हिस्से कि मालकिन है। इसके दूसरे मालिक manoj badale है। जो इस टीम कि 32.4% हिस्से के मालिक है। 

इस टीम के तीसरे मालिक american buisnessman Lachlan Murdoch है। जो कि इस टीम के 11% हिस्से के मालिक है। इस टीम के चौथे मालिक मशहूर बिजनेसमैन Ryan है। जो इस टीम के 8.7% हिस्से के मालिक है। इस टीम के अंतिम और पांचवे मालिक autraillian cricketer Shane Warne है। जो इस टीम के 3% हिस्से के मालिक है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर

Royal Challengers Bangalore की टीम कि इस समय orner United spirits Ltd company के chairman विजय माल्या है। जो कि इस टीम के 100% हिस्से के मालिक है। 

सनराइजर्स हैदराबाद 

वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के ओनर सन टीवी नेटवर्क के संस्थापक kalanithin maran है। जो इस टीम के इकलौते मालिक है। 2008 में जब आईपीएल शुरू हुआ था तो उस समय इस कंपनी को डेक्कन चार्जर्स लिमिटेड द्वारा खरीदा गया था लेकिन 2013 में डेक्कन चार्जर्स बैंक करप्ट में पकड़ी गई जिसके कारण इस टीम का नाम बदलकर सनराइजर्स हैदराबाद रखना पड़ा।

तो दोस्तों, आपको IPL के बारे में जानकारी हिंदी में। अच्छी लगी होगी हमे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप IPL full form In Hindi (IPL मीनिंग इन हिंदी) समझ गए होंगें और अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि IPL का मतलब क्या होता है? तो अब आप उसे IPL मीनिंग इन हिंदी बता सकेंगे।

अगर आपको हमारा ये IPL Information In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

Conclusion

तो दोस्तों, आपको IPL के बारे में जानकारी हिंदी में। अच्छी लगी होगी हमे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप IPL full form In Hindi (IPL मीनिंग इन हिंदी) समझ गए होंगें और अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि IPL का मतलब क्या होता है? तो अब आप उसे IPL मीनिंग इन हिंदी बता सकेंगे।

अगर आपको हमारा ये IPL Information In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

यह भी पढ़ें:

OC Full FormDND Full Form

Leave a Comment

You cannot copy content of this page