EMAIL Full Form In Hindi | जानिए क्या है EMAIL, पूरी जानकारी

Email Full Form in Hindi, Email Ka Pura Naam Kya Hai, Email क्या है, Email Ka Full Form Kya Hai, Email का Full Form क्या है,  Email meaning, Email क्या क्या कार्य होता है।आज इन सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में दिया जाएगा। 

नमस्कार dosto आज हर कई इंटरनेट से जुड़ा है। इंटरनेट के बारे में आज हर कई जनता है। इंटरनेट से आज कई मूव देख रहा है तो कई इंटरनेट से कई काम कर के पैसे कमा रहा है।तो इन सभी कामो के लिये आप email का प्रयोग करते है।लेकिन आपको EMAIL FULL FORM नही पता है।

तो आज मैं आप लोगों को ईमेल का फुल फॉर्म क्या होता है।आज इस लेख में पता चल गायेगा की email full form क्या होता हैं। ईमेल का फुल फॉर्म Electronic mail होता है।अगर आप से पूछे तो आप Electronic mail बतायेगा।

Email और Gmail में अंतर क्या है ( Email full form)

Email एक process होती है जिसके जरिए हम internet की मदद से किसी txt massage इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं जिसका मतलब होता है। किसी भी प्रकार फ़ोटो विडियो  या फिर किसी प्रकार का डॉक्यूमेंट आप pdf file के रूप में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज सकते हैं।

इसके जरिए हम फ़ाइल का भी आदान-प्रदान कर सकते हैं ईमेल का उपयोग हम अन्य websites जैसे Yahoo आदि से भी message कर सकते है। EMAIL FULL FORM

Gmail

Gmail एक service का काम करती है जो कि google कंपनी नेबनाया है इसके जरिए हम इलेक्ट्रॉनिक मेल फ्री में भेज और प्राप्त कर सकते हैं gmail मात्र एक ऐसी इकलौती सर्विस नहीं है जिसके जरिए हम ईमेल भेज और प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा भी आप yahoo, rediff mail आदि services का इस्तेमाल करके e-mail का भेजा जा  सकता है

अगर हम सरल शब्दों में कहें तो gmail एक post office की तरह है जो कि चिट्ठी पहुंचाने का कार्य करता है इसके द्वारा किसी sender के द्वारा भेजा गया document या file किसी दूसरे लोग जो अपना email account बना रखा है उसे receive करना होता है। जो की post office की चिट्ठी तरह भेजी जाती है,

मतलब email एक प्रकार के letter का कार्य करती है जिसमें एक message होता है। तो, हम इसे कह सकते हैं कि जीमेल एक “पोस्ट ऑफिस” होता है और ईमेल एक “खत” होता है।

Gmail ID कैसे बनाये ?

अपना Gmail ID या account बनाना काफी आसान है । आप अपने Mobile में email id बना सकते है । इस पेज में आगे email कैसे बनाये, इस बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी जा रही है, इन स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से अपना email address बना पायेगे  । Email full form

यह अकाउंट Google Account भी कहलाता है । इस एक account को आप Google की सभी सेवाओं जैसे यूट्यूब , प्ले स्टोर व अन्य में उपयोग कर सकते है । Email full form

1: सबसे पहले आप ब्राउज़र खोले और उसमें ऊपर की ओर Gmail.com डाले । आप अपने मोबाइल फोन के ब्राउज़र जैसे Chrome में भी Gmail.com डालकर साइट खोल सकते है ।

2 : अब आपके सामने Gmail का page खुलेगा जिसमे Create Account पर क्लिक करें ।

3 : आपके सामने Form के जैसा दिखने वाला एक page खुलेगा, जिसमे आपको अपना नाम, username, password आदि जानकारी इस तरह डालना है –

First Name – इसमे अपना नाम डाले। Last Name – अपना सरनेम डाले 

Username – यह आपका ईमेल एड्रेस होता है  इसमें अपने नाम से मिलता जुलता एक username डालिये, जो भी आप रखना चाहते है। जैसे आपका नाम mohan है तो ‘mohan1994’ या ‘mohan आपका surname’ या इसी तरह कुछ भी यूनिक रख सकते है  ।

आपके द्वारा डाला गया एड्रेस यूनिक होना चाहिए , अगर वही add पहले ही किसी ने बना लिया है तो आपके सामने ‘That username is taken ,Try another’ मैसेज दिखेगा और आपको अपने एड्रेस में कुछ बदलाव करना होगा ।

Password : password वाले box में एक शब्दो व अंक का एक मिक्स password डालिये, जो आप याद रहे ।

Confirm : कन्फर्मेशन के लिए अपना password फिर से डाले ।

4 : सभी box भरने के बाद Next पर क्लिक करे ।

5 : अब आगे के page पर आपको कुछ और जानकारी इस तरह डालना होगा ।

Phone number – आपको अपना mobile number डालना होगा।

Recovery email address – अगर आपके पास पहले से कोई email address  मौजूद है तो डाल सकते है, या इसे खाली छोड़ दीजिए ।

Your Birthday – इसमे आपकी जन्मतिथि Month – Day – Year में सेलेक्ट करना होगा।

Gender – इसमे अपना जेंडर सेलेक्ट करे ।

इसके बाद Next पर क्लिक करें ।

6 : अब अगले पेज में आपको अपना फ़ोन नंबर verfiy करने को कहा जायेगा, इसमे Send पर क्लिक करे ।

7 : अब आपको इस पेज में एक वेरिफिकेशन कोड डालना होगा, जो आपके mobile पर sms में आएगा । वेरिफिकेशन कोड डालने के बाद Verify पर क्लिक करें ।

8 : अब आपका नंबर को अन्य Google सर्विस में एड करने का ऑप्शन आएगा, जिसे आप Yes या Skip कर सकते है ।

9 : अगले पेज पर Privacy and Terms के बारे में दिया होगा, जिसमे नीचे I Agree पर क्लिक कर एक्सेप्ट करे ।

इसके बाद आपका email बन जायेगा और जीमेल के आइकॉन पर click करने के बाद आपके सामने email account खुल जायेगा ।

Email के द्वारा दी जानें वाली सुविधाएँ

ई-मेल हमें बहुत सी प्रकार की सुविधाएं देती है जिनमें से कुछ निम्न प्रकार से हैं- 

1. Reply option :-

जब हमें कोई व्यक्ति SMS करता है तो इसका ऑप्शन की मदद से हम उस व्यक्ति को उत्तर दे कर सकते हैं।

2. Forward option :-

किसी ऐसे मेल को जिसे आप किसी दूसरे को भी भेजना चाहते हैं इस ऑप्शन की मदद से आप वह मेल उस व्यक्ति के पास SEND सकते हैं। 

3. Attachment :-

जब हमें किसी मेल में किसी डॉक्यूमेंट, फोटो या किसी वीडियो को अटैच करके भेजना होता है तो यह कार्य हम इस ऑप्शन की सहायता से करते हैं।

4. Delete :-

जब हमारे मेलबॉक्स में बहुत सारे मेल्स हो जाते हैं तथा हम चाहते हैं कि हम कुछ मेल को डिलीट कर दें तो हम इस ऑप्शन के सहायता से मेल को डिलीट कर सकते हैं। 

5. BCC :-

इसका फुल फॉर्म blind carbon copy होता हैं, जिस email address को हम इसमें add करते हैं तो उस व्यक्ति की ईमेल ID की हमें कॉपी प्राप्त होती है।

6. Inbox :- 

जितनी भी मेल्स हमारे पास आती वो सारी मेल्स इसी में स्टोर रहती हैं इसे हम इनबॉक्स कहते हैं।

Email का आविष्कार किसने किया

   दोस्तों ईमेल का आविष्कार एक भारतीय युवक ने किया था जिसका नाम वीए शिवा अय्यदुरई है।अय्यदुरई का जन्म मुंबई के एक तमिल परिवार में हुआ था. जब वह सात वर्ष की आयु में वह अपने परिवार के साथ अमेरिका चले गए. अमेरिकी सरकार ने ईमेल का आविष्कार का पेटेंट 30 अगस्त 1982 को अय्यदुरई को दिया गया। ईमेल का खोज सबसे पहले हुआ वर्ष 1978 में किया गया था

Email का फायदा और नुकसान

वैसे तो देखा जाए तो ईमेल के बहुत सारे फायदे हैं इसके बावजूद भी बहुत सारे नुकसान भी है तो मैं आज आप लोगों को ईमेल के तीन फायदे और तीन नुकसान के बारे में बहुत ही विस्तार से बताऊंगा तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े हैं और इसके फायदे और नुकसान जाने

Email के तीन फायदा:

1. कम लागत

ई-मेल की मदद से आप कम लागत और कम पैसे में अपने मैसेज को एक स्थान से दूसरे स्थान बहुत ही आसानी के साथ भेज सकते हैं देखा जाए तो टेलीफोन के हिसाब से बहुत ही कम कीमत में आप अपने मैसेज को एक दूसरे को भेज सकते हैं

2. पर्यावरण पर प्रभाव को कम करने में मदद करें

पहले के लोग अपने लेटर को लिखने के लिए कागज का प्रयोग करते थे इस कारण पर्यावरण का बहुत बड़ा नुकसान होता था तो आज के इस युग में ईमेल का प्रयोग करके आप कागज से बच सकते हैं अपने मैसेज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मिनटों में पहुंचा सकते हैं इसके लिए आप ईमेल का प्रयोग  कर सकते हैं

3. गति

मैसेज भेजने का एक ईमेल एक ऐसा माध्यम है जो आपने मैसेज को बहुत ही कम समय में  एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाया जा सकता है 

Email के तीन नुकसान:

1. इंटरनेट तक पहुंच होना आवश्यक है

 ई-मेल का सबसे बड़ा नुकसान उन लोगों को है जो इंटरनेट से वंचित हैं और जिनको इंटरनेट का मालूम नहीं है वह ईमेल का प्रयोग ना के बराबर कर सकते है

2. यह वायरस के प्रसार की सुविधा प्रदान करता है

ई-मेल का एक और भी बड़ा नुकसान है जोकि ईमेल के माध्यम से आपके कंप्यूटर या मोबाइल फोन में वायरस आने की सुविधा अधिक हो जाती है।

3. जानकारी को गलत ईमेल पर भेजने की अनुमति देता है

वैसे तो देखा जाए तो ईमेल का एड्रेस कुछ सभी ईमेल एक समान होते हैं इस समानता को देखते हुए ई-मेल अगर गलत पते पर चला जाए तो आपको नहीं पता होगा जिस कारण आपको अपने ईमेल एड्रेस को चेक करना होता है

Frequently Asked Questions

ई मेल मतलब क्या होता है?

ईमेल का मतलब Electronic mail होता है।

ई मेल क्या काम करता है?

ईमेल मसाज या कोई फाइल भेजने के काम में लिया जाता है।

ईमेल का आविष्कार कब हुआ?

ईमेल का आविष्कार 30 अगस्त 1982 में हुआ था।

ई मेल के आविष्कारक कौन हैं?

ईमेल के आविष्कारक वीए शिवा अय्यदुरई को माना जाता है।

Conclusion

तो दोस्तों, आपको ईमेल के बारे में जानकारी हिंदी में। अच्छी लगी होगी हमे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ कर आप Email full form In Hindi (Email मीनिंग इन हिंदी) समझ गए होंगें और अब अगर आपसे कोई पूछेगा कि ईमेल का मतलब क्या होता है? तो अब आप उसे ईमेल मीनिंग इन हिंदी बता सकेंगे।

अगर आपको हमारा ये Email Information In Hindi पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share कीजिए और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल हो, तो उसे Comment में लिख कर हमें बताए।

यह भी पढ़ें:

OC Full FormDND Full Form
IPL Full Form In HindiRAS Full Form
CSC Full FormMST Full Form
DDO Full FormPDF Full Form
CCTV Full FormINC Full Form
ICS Full FormHD Full Form
EVS Full FormNBA Full Form
CCC Full FormAPL Full Form
DGO Full FormHIV Full Form
ASHA Full FormIG Full Form

Leave a Comment

You cannot copy content of this page